कोरोना वायरस के प्रकोप के खिलाफ जंग में पीएम मोदी ने पूरे देश के 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है. यह लॉकडाउन मंगलवार रात 12 बजे से शुरू होगा जोकि अगले 21 दिनों तक जारी रहेगा. लिहाजा लोगों में शंकाएं हैं कि इस दौरान किन सेवाओं पर पाबंदी लागू होगी और कौन सी सेवाएं जारी रहेंगी. पीएम मोदी ने भी अपने भाषण के दौरान लोगों को परेशान न होने की बात कही थी. पीएम मोदी के संबोधन के बाद गृहमंत्रालय ने गाइड लाइन जारी कर दी.