India Coming Together Against COVID-19 (Hindi)
  • Home/
  • वीडियो/
  • कोरोना के खिलाफ कॉरपोरेट जगत भी एकजुट हुआ: अनिल अग्रवाल
Coronavirus Cases In India
0
0
Cases
0
0
Active
0
0
Recovered
0
0
Deaths

कोरोना के खिलाफ कॉरपोरेट जगत भी एकजुट हुआ: अनिल अग्रवाल

कोरोनावायरस की जंग में वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने Dettol-NDTV #IndiaAgainstCOVID19 telethon कार्यक्रम में बात करते हुए कहा कि इस वक्त गरीबों का खास ख्याल रखने का है, उन्होंने कहा कि मैं ऐसी परिस्थितियों में रह चुका हूं इसलिए मुझे पता है कि उन्हें इस कठिन वक्त में मदद की कितनी जरूरत होगी. उन्होंने कहा कि भारत के एकजुट प्रयास के चलते हम इस मुश्किल समय से जल्द बाहर होंगे. उन्होंने कहा इस महामारी के खिलाफ कॉरपोरेट जगत भी एकजुट है. और हर संभव मदद के लिए हर समय तैयार हैं.