Published On: March 29, 2020 | Duration: 3 MIN, 22 SEC
लॉकडाउन के बाद से मजदूरों का पलायन लगातार जारी है. शनिवार के दिन यूपी गेट और आनंद विहार बस अड्डे पर पलायन कर रहे लोगों की रैली भी देखी गई, लेकिन रविवार के दिन सभी लोगों को अपने घर भेज दिया गया. इलाका खाली करा दिया गया और बसों को बंद कर दिया गया है.