निजामुद्दीन मरकज से अभी निकाले गए लोगों में से 24 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बता दें, दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्थित मरकज में न सिर्फ देश के विभिन्न राज्यों से बल्कि विदेशों से भी एक से 15 मार्च तक तब्लीग-ए-जमात में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे. देश-विदेश के लोगों को मिलाकर कुल 1830 लोग मरकज में पहुंचे थे. इस अवधि के बाद भी 1,400 लोग यहां रुके हुए थे. कोरोनावायरस के चलते मरकज से अब तक कुल 1033 लोगों को निकालकर अलग-अलग अस्पतालों में पहुंचाया जा चुका है.