• Home/
  • वीडियो/
  • Covid-19: निजामुद्दीन मरकज से बिहार गए 86 में से 75 लोगों की पहचान हुई

Covid-19: निजामुद्दीन मरकज से बिहार गए 86 में से 75 लोगों की पहचान हुई

दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से बिहार गए 86 लोगों में से 75 की पहचान हो गई है. मरकज में विभिन्न राज्यों के लोगों के जमा होने की खबर आने के बाद से ही राज्य सरकारें इस बात से परेशान थी कि कहीं इन लोगों की वजह से कोरोना का संक्रमण न फैल जाए. इसीलिए बिहार पुलिस बुधवार से मरकज से बिहार जाने वाले लोगों की तलाश में जुटी थी. इस मामले में उसे कामयाबी भी मिली और 75 लोगों की पहचान करने में कामयाब रही. देखें वीडियो