• Home/
  • वीडियो/
  • कोविड-19: सुबह 4 बजे खाली कराया गया निजामुद्दीन मरकज़, निकाले गए 2100 लोग

कोविड-19: सुबह 4 बजे खाली कराया गया निजामुद्दीन मरकज़, निकाले गए 2100 लोग

करीब 100 लोगों के कोरोनावायरस (Coronavirus) के टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद निज़ामुद्दीन मरकज़ से सभी 2,100 लोगों को बाहर निकाला गया है. आज सुबह 4 बजे मरकज को खाली कराया गया. करीब 2100 लोग मरकज़ से निकाले गए. हालांकि, मरकज़ से जुड़े लोगों का दावा है कि अंदर महज़ 1000 लोग हैं. तेलगांना में 6 समेत सात कोरोनावायरस संक्रमितों की मौत के बाद सोमवार को निजामुद्दीन मरकज में रह रहे लोगों को बाहर निकालने की कार्रवाई शुरू की गई थी. दिल्ली पुलिस ने मरकज़ प्रशासन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच करेगी.