दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कोरोना वायरस को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. केजरीवाल ने कहा कि 50 से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगा दी गई है. चाहे ये किसी भी तरह की सभा में हों. शादी के मामले को इसमें शामिल नहीं किया गया है. सभी एमसीडी कमिश्नर और एसडीएम को आदेश दिए गए हैं कि सार्वजनिक जगहों पर साबुन और पानी का इंतजाम किया जाए. ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा समय समय पर साबुन से हाथ धो सकें. हेंड सेनिटाइजर रखे जा रहे हैं.
© Copyright NDTV Convergence Limited 2025. All rights reserved.