देश में कोरोनावायरस पर जारी संकट के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार शाम को डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस की. दिल्ली के सीएम ने लोगों से अपील की कि अफवाहों पर ध्यान न दें. उन्होंने कहा कि अब सख्ती की जा रही है, जिसकी वजह से लोगों के सड़क पर निकलने का सिलसिला अब बंद हो गया है. मुझे खुशी है कि लोग अब अफवाहों की तरफ ध्यान कम दे रहे हैं. आसपास के राज्यों से लोग दिल्ली के अंदर भी आने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे दिल्ली पार करके वह दूसरे राज्यों में जा सकें, लेकिन वहां पर पुलिस और प्रशासन ने उनको रोक रखा है. कोई भी अफवाहों पर भरोसा ना करें. यह मौका है ईमानदारी दिखाने का कोई गड़बड़ करी तो जेल में चक्की पीसनी पड़ेगी.