दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए कहा कि आज 568 स्कूलों में खाना खिलाने का काम शुरू किया गया है. साथ ही 238 रैन बसेरों में खाना खिलाया जा रहा है. चार लाख लोगों को खाना खिलाने का आज पहला दिन था. केजरीवाल ने कहा कि कुछ दिक्कत आई होंगी लेकिन आने वाले दिनों में यह दिक्कतें दूर हो जाएंगी. केजरीवाल ने कहा कि कुछ लोगों को मनाने में हम सक्षम रहे कि वह दिल्ली छोड़कर ना जाएं लेकिन बहुत सारे लोग कह रहे हैं कि हम अपने गांव जाना चाहते हैं क्योंकि उन लोगों को लग रहा है कि यह लॉकडाउन लंबा चलेगा और उनको अपने भविष्य की चिंता है.