दिल्ली पुलिस लॉकडाउन के बावजूद सुबह की सैर पर निकलने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है. कई लोग लॉकडाउन के बावजूद सुबह की सैर करने और कसरत करने के लिए बाहर निकल रहे हैं. अब पुलिस ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने की तैयारी में है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वो घरों में ही रहें और अगर कसरत भी करनी हो तो घरों में ही करें.