कोरोना वायरस के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सड़कों पर भीड़ कम नजर आई. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सरकार ने लोगों से अपील की है कि जब तक बहुत अधिक जरूरी नहीं हो घर से नहीं निकलें. इसके बाद से लोग घर से काम करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि सार्वजनिक स्थान पर जाने से बचा जा सके. आमतौर पर सुबह 10 बजे दिल्ली की प्रमुख सड़कों खासा जाम देखने को मिलता है. हालांकि, बस यात्रियों पर इसका असर नहीं दिख रहा है.