देश में जारी 21 दिनों के लॉकडाउन का बुधवार को पहला दिन था. इधर सरकार के फैसले के बाद कई मजदूरों की रोजी-रोटी बंद हो गयी. अब परेशान मजदूर पैदल ही अपने घरों की तरफ निकल पड़े हैं. मजदूरों का कहना है कि उनके पास खाने के लिए कुछ भी नहीं है इस कारण वो पैदल ही अपने घर जा रहे हैं. उनका कहना है कि सरकार भी जो राहत देने की बात कर रही है वो भी उन्हें राशन कार्ड पर मिलेगा जा उनके गांव का ही बना हुआ है.