कोरोनावायरस के इस संकट में सिख समाज द्वारा अभूतपूर्व मिसाल पेश की जा रही है, दिल्ली के गुरुद्वारे में उन स्वास्थ्य कर्मियों को ठहराया गया है जोकि कोरोना के संकट में अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की सेवा कर रहे हैं. साथ ही हर रोज यहां की रसोई में रोजाना लाखों लोगों के लिए दोनों वक्त का खाना बनाया जाता है. गुरुद्वारे का कहना है कि हमारे धर्म में ये बात कही गई है जो कुछ समाज से लेते हैं वो उन्हें वापस करना चाहिए. कोरोना जैसी आपदा कभी नहीं आई, ऐसे में जरूरतमंदों की सेवा करना हर किसी का धर्म है.
© Copyright NDTV Convergence Limited 2026. All rights reserved.