• Home/
  • वीडियो/
  • देश में कोरोना संकट पर 'इंडिया कमिंग टूगेदर कैंपेन'

देश में कोरोना संकट पर 'इंडिया कमिंग टूगेदर कैंपेन'

भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. एहतियातन 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की गई. इस वजह से जनता को मुश्किलें भी हो रही हैं. ऐसे में कई लोग हैं जो बदलाव लाने के लिए एकजुट हुए हैं. 'इंडिया कमिंग टूगेदर कैंपेन' के तहत कौर बेकरी के संस्थापक प्रीत सैनी जरूरतमंदों को खाना खिला रहे हैं. उनकी टीम गरीबों को दाल, चावल और रोटी परोस रही है.