• Home/
  • वीडियो/
  • केरल : फायर फाइटर्स हॉटस्पॉट में ले जा रहे जरूरी दवाइयां-सामान

केरल : फायर फाइटर्स हॉटस्पॉट में ले जा रहे जरूरी दवाइयां-सामान

केरल के तिरुवनंतपुरम के फायर फाइटर्स के मुख्यालय में माहौल आम दिनों से अलग है. जल्दबाजी में बॉक्स में दवाइयां पैक की जा रही हैं. ऐसे असामान्य माहौल में कुछ अलग करने की जरूरत होती है और इसलिए लोगों को आग से बचाने की ट्रेनिंग लेने वाले फायर फाइटर्स हॉटस्पॉट वाले इलाकों में भी जाकर जरूरतमंदों को दवाइयों समेत जरूरी सामान मुहैया करवा रहे हैं.