देश में चल रहे लॉकडाउन के पहले दिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि हमें किसी भी हालत में घर से बार नहीं निकलना. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पैनिक होने की जरूरत नहीं है, जरुरत का सामान मिलता रहेगा. सीएम केजरीवाल ने कहा, जो लोग जरूरत का सामान और सेवा दे रहे हैं. उनको पास देने की तैयारी की जा रही है. जिनके पास अपना आई कार्ड नहीं है. उनके लिए हेल्पलाइन जारी करेंगे.