• Home/
  • वीडियो/
  • डॉक्टर्स ऑन कॉल: कोरोना से निपटने को क्या है डॉक्टरों की राय?

डॉक्टर्स ऑन कॉल: कोरोना से निपटने को क्या है डॉक्टरों की राय?

कोरोना के इस अप्रत्याशित संकट के दौरान बहुत सारे लोगों के बीच इससे कैसे निपटा जाए, इसे लेकर बहुत सारे सवाल हैं. सावधानियां बरतने को लेकर लोग अपने डॉक्टरों से इसका हल चाहते हैं और इसी के मद्देनजर NDTV इंडिया पर हर रोज 11:30 बजे कॉलिंग शो 'डॉक्टर्स ऑन कॉल' प्रसारित होता है. इस शो में आप हमें कॉल करके डॉक्टरों व विशेषज्ञों से बात कर सकते हैं.