• Home/
  • वीडियो/
  • लॉकडाउन से हुआ पलायन, अब खेती के संकट में फंसेंगे किसान

लॉकडाउन से हुआ पलायन, अब खेती के संकट में फंसेंगे किसान

देशभर में हुए लॉकडाउन का नतीजा प्रवासी मजदूरों के पलायन के रूप में देखने को मिला है और अब पंजाब और हरियाणा के किसानों को लग रहा है कि वह खेती के बड़े संकट में फंसने जा रहे हैं. किसानों का मानना है कि मजदूरों के पलायन से फसलों की कटाई और बुवाई पर इसका नकारात्मक असर पड़ेगा. दरअसल राज्य में बिहार और झारखंड से आए 4 से 5 लाख मजदूर काम करते हैं.