बुधवार शाम श्रीनगर से कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया था, जिसके बाद वहां लॉकडाउन जैसे हालात हो गए हैं. दुकानें, स्कूलों और पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बंद कर दिया गया है. राज्य प्रशासन ने कोरोना से संक्रमित पहले मामले की पुष्टि की है. 60 साल की एक महिला इस वायरस की चपेट में आई हैं. वह सोमवार को सऊदी अरब से भारत आई थीं. जांच में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई.