केरल में एक ही परिवार के 5 लोगों की कोरोना वायरस (Coronavirus) रिपोर्ट पॉजिटिव आई है इसके साथ ही भारत में मरीजों की कुल संख्या 39 पहुंच गई है. मिली जानकारी के मुताबिक परिवार कुछ दिन पहले ही इटली से वापस लौटा है जहां पर इस समय इस वायरस से प्रभावितों की संख्या अच्छी-खासी पहुंच गई है. केरल के स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने बताया कि परिवार के सदस्यों ने एयरपोर्ट पर अपनी यात्रा का विवरण नहीं दिया था जिसकी वजह से इनकी जांच नहीं हो पाई. जिन पांच लोगों की जांच रिपोर्ट आई है उनमें एक बच्चा भी है.