नेशनल सेंटर ऑफ डिसिस कंट्रोल के निदेशक सुजीत कुमार सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस ने पिछले दो महीने में चीन से निकलकर 120 देशों में अपने पैर पसार लिए हैं. चीन के अलावा इटली और ईरान इससे खासे प्रभावित हैं. 30 हवाई अड्डों समेत बंदरगाहों पर निगरानी की जा रही है. वीजा रद्द करना जरूरी कदम है. कोरोना वायरस को देखते हुए क्षमता में विस्तार किया जा रहा है.