India Coming Together Against COVID-19 (Hindi)
  • Home/
  • वीडियो/
  • प्रणय रॉय के साथ बातचीत में अमरिंदर सिंह ने बताया कोरोना वायरस पर पंजाब सरकार की रणनीति
Coronavirus Cases In India
0
0
Cases
0
0
Active
0
0
Recovered
0
0
Deaths

प्रणय रॉय के साथ बातचीत में अमरिंदर सिंह ने बताया कोरोना वायरस पर पंजाब सरकार की रणनीति

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ NDTV के प्रमुख प्रणय राय ने बातचीत की है. इस इंटरव्यू में कोरोना संकट. सीमा पार आतंकवाद, पंजाब के रास्ते होने वाले अवैध कारोबार सहित कई सवाल प्रणय रॉय की तरफ से की गयी. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सीमा पार आतंकवाद सहित सभी संकटो से उबरने के लिए अपनी व्यवस्था को सक्षम बताया. कोरोना वायरस पर उन्होंने कहा कि उनकी सरकार की तरफ से प्रयास किये जा रहे हैं लेकिन केंद्र सरकार की तरफ से पर्याप्त संसाधन नहीं दी गयी है. कांग्रेस पार्टी में चल रहे उठापटक पर भी उनसे सवाल पूछा गया. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि सोनिया गांधी एक अच्छी नेता हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी में युवा नेतृत्व भी उभर रही है. जब उनसे पूछा गया कि क्या आप कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष बनना चाहेंगे तो उन्होंने कहा कि मैं पंजाब नहीं छोड़ सकता हूं. उन्होंने कहा कि देश से प्यार है, राज्य से जुड़ा हूं. CAA के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि हम इस कानून के विरोध में हैं.