#IndiaAgainstCOVID19 टेलीथॉन में UNAIDS की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर विनी ब्यानिमा ने भी शिरकत की और 25 साल से एड्स के खिलाफ चल रही लड़ाई के अनुभव साझा किए. उन्होंने कहा, 'हमें पता है कि हमें समुदाय की रक्षा करनी और विशेषकर उन लोगों की जो इस लड़ाई में सबसे आगे हैं. हम जानते हैं कि हमें मानवाधिकारों से कभी समझौता नहीं करना. भेदभाव को स्वीकार न करें. हमें भेदभाव से लड़ने की जरूरत है. अन्यथा लोग परीक्षण के लिए आगे नहीं आएंगे. कमजोरों का समर्थन करना महत्वपूर्ण है.