• Home/
  • वीडियो/
  • सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करना गलत नहीं : यामी गौतम

सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करना गलत नहीं : यामी गौतम

#IndiaAgainstCOVID19 टेलीथॉन कार्यक्रम में बॉलीवुड एक्टर यामी गौतम भी शामिल हुईं. उन्होंने कहा कि ये साथ आने का समय है. उन्होंने कहा कि कई लोग घर पर रहने के दौरान घर का काम भी कर रहे हैं और कई तो उसके वीडियो भी अपलोड कर रहे हैं. यामी का मानना है कि इसमें कोई बुराई नहीं है. अगर इससे लोगों का मनोरंजन होता है और उन्हें हौसला मिलता है तो ये सही है.