• Home/
  • वीडियो/
  • यह आत्मनिरीक्षण करने का समय है : #IndiaAgainstCOVID19 टेलीथॉन में बोले प्रसून जोशी

यह आत्मनिरीक्षण करने का समय है : #IndiaAgainstCOVID19 टेलीथॉन में बोले प्रसून जोशी

जब हम एक साथ खड़े होने की बात करते हैं, तो हमें मिलकर कोरोना लड़ने की जरूरत है. यह मानवता के एकजुट होने का समय है. यह बांटने और दोष देने का समय नहीं है, हमें इस वायरस के खिलाफ अपने देश की लड़ाई पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है. बहुत कुछ सीखने के लिए यहां एक अवसर है. हमें अपने परिवार के साथ समय बिताने का भी मौका मिल रहा है, मैं यहां दिल्ली में अपने माता-पिता के साथ समय बिताने के लिए हूं. यह आत्मनिरीक्षण का समय भी है. हम सभी को सकारात्मक होना चाहिए.