दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कोरोना के इलाज में लगे डॉक्टर, नर्स पैरामेडिकल स्टाफ या कोरोना के वार्ड में साफ-सफाई कर्मचारियों को लेकर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि यदि इनमें से किसी की भी कोरोना के चलते जान गई तो उसके परिवार को सम्मान के तौर पर एक करोड़ रुपए की धनराशि दिल्ली सरकार देगी. उन्होंने बताया कि यह सरकारी और प्राइवेट सभी जगहों पर लागू होगी.