खबरों की खबर: कोरोना से कैसे बचें?

कोरोना वायरस से मुकाबला एक बड़ी चुनौती बना हुआ है. एहतियातन सरकार सारे कदम उठा रही है. अब तक भारत में कोरोना के 31 मामले सामने आए हैं. दिल्ली के एक और शख्स में कोरोना की पुष्टि हुई है. संक्रमित व्यक्ति थाइलैंड और मलेशिया से संक्रमण के साथ लौटा. जबकि तेहरान से लौटा एक कारोबारी कोरोना से पीड़ित है. मामले में केंद्र सरकार लगातार समीक्षा और बैठकें कर रही है. राज्यों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए फीडबैक लिया जा रहा है.