Published On: March 29, 2020 | Duration: 3 MIN, 49 SEC
कोरोनावायरस के चलते 21 दिन का लॉकडाउन मजबूरी है लेकिन यह मजबूरी कई दिहाड़ी मजदूरों और गरीबों पर भारी भी पड़ रही है. जो रोज कमाते थे रोज खाते थे. कई लोगों के लिए तो खाना भी मिलना मुश्किल हो रहा है. ऐसे हालात में कई लोग इनकी मदद के लिए आगे आए हैं.