लॉकडाउन : सोने की जगह कहां से लाएं ?

देशभर में कोरोना से जंग के मद्देनजर लॉकडाउन लागू है. दिल्ली और तमाम महानगरों में जहां मजदूर अपने घरों को पलायन कर रहे हैं . वहीं, ऐसा नहीं है कि लॉकडाउन से सिर्फ मजदूरों को दिक्कत हो रही है. अस्थाई कामगारों को भी काम की तो दिक्कत तो हो ही रही है. पहले काम के साथ रहने के लिए इन लोगों को जगह मिलती था.अब रहने के लिए जगह की परेशाी हो रही है.