मध्य प्रदेश के इंदौर और उज्जैन में भी कोरोना वायरस दस्तक दे चुका है. राज्य में 15 लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं. लॉकडाउन और मुश्किल हालात में भी कुछ लोग मुस्तैदी से अपने काम में जुटे हैं. टिफिन सर्विस वाले लोग अपने ग्राहकों तक खाना पहुंचा रहे हैं तो घरों से कूड़ा उठाने वाले लोग भी इस तरह के हालातों में काम कर रहे हैं. लोग उनके योगदान की सराहना कर रहे हैं.