देश के अलग-अलग राज्यों में लॉकडाउन का असर देखने को मिल रहा है. मध्य प्रदेश में भी इसका सख्ती से पालन किया जा रहा है. राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 30 से ज्यादा हो चुकी है. दूसरे राज्यों से आकर मध्य प्रदेश में काम करने वाले मजदूर व अन्य कामगार साधन न होने की वजह से पैदल ही अपने-अपने गांवों को लौट रहे हैं. एमपी के लोगों को राहत देने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की है.