महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. अभी तक यहां 423 लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं. मुंबई के धारावी में एक डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस तरह धारावी में अब तक तीन केस सामने आ चुके हैं. राज्य में 20 लोगों की मौत हो चुकी है. सबसे ज्यादा मामले मुंबई में सामने आए हैं. 423 में से 235 मामले यहीं से हैं. कोरोना कंटेनमेंट की संख्या 212 हो गई है.