महाराष्ट्र में पूरी तरह से लॉकडाउन है. उपनगरीय और लोकल सेवाओं को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित दो लोगों की मौत हो चुकी है. देश में सबसे ज्यादा संक्रमित मामले अभी तक महाराष्ट्र से ही सामने आए हैं. अखबार वितरकों ने अखबार देना भी बंद कर दिया है. नागपाड़ा में CAA के विरोध में चल रहे धरने को भी स्थगित करने का फैसला लिया गया है.