धड़ाम होने के बाद संभला बाजार

शेयर बाजार में आज एक बड़ी गिरावट देखी गई. लेकिन गिरावट के साथ उछाल भी आया और दोनों ही रिकॉड तोड़ रहे. कोरोना वायरस के खौफ के बीच बाजार खुला तो गोता खा गया. सेंसक्स करीब 3600 अंक नीचे गिरा और निफ्टी 900 अंक नीचे चला गया. 45 मिनट तक कारोबार बंद करना पड़ा. इतनी ज्यादा गिरावट आ गई थी कि लोअर सर्किट लगाना पड़ा. इसके बाद सेंसेक्स करीब 5000 अंक उछला. कल के मुकाबले 1300 अंक ऊपर जाकर बंद हुआ और निफ्टी का भी यही रुख रहा.