India Coming Together Against COVID-19 (Hindi)
  • Home/
  • वीडियो/
  • कोरोनावायरस से जंग के बीच घर लौटने के लिए खुद काटा प्लास्टर और पैदल चल पड़ा शख्स
Coronavirus Cases In India
0
0
Cases
0
0
Active
0
0
Recovered
0
0
Deaths

कोरोनावायरस से जंग के बीच घर लौटने के लिए खुद काटा प्लास्टर और पैदल चल पड़ा शख्स

कोरोनावायरस से जंग के बीच देशभर में लगाए गए 21 दिन के लॉकडाउन के दौरान देश के अलग-अलग हिस्सों से अपने गांव या शहर जा रहे मजदूरों की कई मार्मिक खबरें सामने आ रही हैं. ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश से सामने आया है, जहां राजस्थान के रहने वाले भंवरलाल ने अपने टूटे हुए पैर का प्लास्टर काटा और अपने घर के लिए रवाना हो गए. मध्यप्रदेश के पिपरिया में मजदूरी करने वाले भंवरलाल की काम के दौरान बाएं पैर की तीन उंगलियां टूट गईं, टखना फ्रैक्चर हो गया. लॉकडाउन में काम नहीं था, पैसा भी नहीं. राजस्थान के बारा जाना था, लिफ्ट लेकर जैसे तैसे मंदसौर के पास पहुंचे. वहां रोक लिये गये. गाड़ी जा नहीं सकती थी, पैदल जाना पड़ता. 2 किलो का प्लास्टर साथ लेकर चल नहीं सकते थे, सो रास्ते में उसको काटा ताकि घर जा सकें.