• Home/
  • वीडियो/
  • मुंबई में 'कोरोना' का खौफ, बस में खड़े होकर सफर पर रोक

मुंबई में 'कोरोना' का खौफ, बस में खड़े होकर सफर पर रोक

महाराष्ट्र सरकार ने भीड़ कम करने के लिए 'बेस्ट' की बसों में खड़े होकर यात्रा करने पर रोक लगा दी है. गुरुवार सुबह से यह फरमान लागू हो गया. कंडक्टर सीटों के मुताबिक ही लोगों को टिकट दे रहे हैं. कोरोना वायरस के डर से अब बसों में भीड़ भी कम हो गई है. फिलहाल 'बेस्ट' की ओर से बसों की कमी की बात नहीं कही जा रही है. 'बेस्ट' कर्मियों का कहना है कि अगर बसों की कमी होगी तो जरूरत के मुताबिक बसों को मंगाया जाएगा.