• Home/
  • वीडियो/
  • मुंबई में मजदूरों के पास रहने का नहीं कोई ठिकाना, ब्रिज के नीचे रहने को मजबूर

मुंबई में मजदूरों के पास रहने का नहीं कोई ठिकाना, ब्रिज के नीचे रहने को मजबूर

महाराष्ट्र सहित देशभर में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. महाराष्ट्र में धारा 144 भी लागू है और पांच से ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं हो सकते हैं. लोगों को अपने-अपने घरों में सुरक्षित रहने के लिए कहा गया है. हालांकि मंबुई के कुर्ला स्थित लोकमान्य टर्मिनस के पास मजदूर ब्रिज के नीच रहने को मजबूर हैं. मजदूरों को रहने की कोई जगह नहीं मिल रही है जिसके चलते उन्होंने ब्रिज के नीचे ही डेरा डाल दिया है. लॉकडाउन के बाद की स्थिति में इनके पास रुकने का ठिकाना नहीं है. स्थिति यह है कि इन्हें रेलवे स्टेशन पर भी रुकने नहीं दिया जा रहा है.