• Home/
  • वीडियो/
  • एनडीटीवी और डेटॉल ने 'इंडिया कमिंग टुगेदर कैंपेन' की शुरुआत की

एनडीटीवी और डेटॉल ने 'इंडिया कमिंग टुगेदर कैंपेन' की शुरुआत की

देश भर में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. भारत में अबतक 2000 से अधिक लोग इस वायरस की चपेट में आ गये हैं. एनडीटीवी और डेटॉल ने 'इंडिया कमिंग टुगेदर कैंपेन' की शुरुआत की है. डॉ अरुंधती मुरलीधरन बताती हैं कि लगातार कुछ-कुछ समय पर हाथ धोना इससे बचने का सबसे सही उपाय है.