• Home/
  • वीडियो/
  • Exclusive: कोरोना से लड़ने के लिए देरी से मिलेंगे सेफ्टी गीयर?

Exclusive: कोरोना से लड़ने के लिए देरी से मिलेंगे सेफ्टी गीयर?

21 दिन के लॉकडाउन की वजह से सरकारी महकमों को कोविड का सेफ़्टी गीयर हासिल करने में भी देर हो रही है. एनडीटीवी को ऐसे ईमेल मिले हैं जिनसे पता चलता है कि सरकार मान रही है कि सुरक्षा गीयर कम से कम 20-25 दिन देरी से मिलेंगे. सरकार की ओर से ख़रीद की मुख्य एजेंसी एचएलएल लाइफ़केयर का कहना है कि सुरक्षा गीयरों की डिलीवरी के लिए कम से कम 25-30 दिन चाहिए. एनडीटीवी को दक्षिणी पश्चिमी रेलवे और HLL लाइफ़केयर के बीच के ईमेल मिले हैं. ये 28 मार्च के ईमेल हैं. रेलवे ने अपने अस्पतालों के लिए 18,000 सेफ़्टी गीयर मांगे थे, लेकिन एचएलएल का कहना है कि इसमें कम से कम 25-30 दिन की देरी होगी.