कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन का निर्णय लिया. हम नहीं चाहते कि कोई भूखा या तंगी में रहे. सरकार गरीबों तक पैसा पहुंचाएगी. हमारी सरकार एक लाख 70 हजार करोड़ रुपये का राहत पैकेज देगी. ऐसे मौके पर मजदूरों और गरीबों के लिए राहत जरूरी है. हम प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज ले आए हैं. संकट के मौके पर गरीबों पर ज्यादा असर है. स्वास्थ्यकर्मियों को 50 लाख रुपए का बीमा कवर किया जाएगा. अन्न और धन से गरीबों को मदद मिलेगी.'
© Copyright NDTV Convergence Limited 2025. All rights reserved.