• Home/
  • वीडियो/
  • निजामुद्दीन थाने के पुलिस कर्मियों में कोरोना को लेकर दहशत का माहौल

निजामुद्दीन थाने के पुलिस कर्मियों में कोरोना को लेकर दहशत का माहौल

दिल्ली के निजामुद्दीन थाने में इस वक्त दहशत का माहौल है. इंस्पेक्टर से लेकर सिपाही तक एक दूसरे के नजदीक आने से डर रहे हैं. यहां तैनात 15 पुलिसवालों को कोरोनो संक्रमण के डर से क्वारेंटिन किया गया है. सूत्रों की माने तो थाने के अधिकतर पुलिसकर्मियों में इस बात का डर है कि वो भी संक्रमित न हो गए हों! दरअसल ये वही थाना है जिसके ठीक पीछे दीवार से सटी हुई मरकज़ की इमारत है और हर रोज पुलिसवाले इसी भीड़भाड़ इलाके में ड्यूटी कर रहे थे.