• Home/
  • वीडियो/
  • भारत में कोविड-19 के कम्युनिटी ट्रांसमिशन की स्थिति अभी नहीं : स्वास्थ्य मंत्रालय

भारत में कोविड-19 के कम्युनिटी ट्रांसमिशन की स्थिति अभी नहीं : स्वास्थ्य मंत्रालय

स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में कोरोना की स्थ‍िति पर जानकारी देते हुए सोमवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के संक्रमण के 92 नये मामले और इस बीमारी से मौत के चार मामले सामने आए. मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि हम सभी को सामाजिक मेलजोल से दूरी बनाकर रखनी होगी, एक व्यक्ति की लापरवाही भी कोरोना वायरस की महामारी का प्रकोप बढ़ा सकती है. अभी तक कोविड-19 के लिए 38,442 नमूनों की जांच की जा चुकी है जिनमें 3,501 मामलों में जांच रविवार को की गयी. तकनीकी रूप से भारत में कोविड-19 अभी स्थानीय तौर पर संक्रमण के स्तर पर है, अभी तक सामुदायिक संक्रमण (कम्युनिटी ट्रांसमिशन) की स्थिति नहीं.