• Home/
  • वीडियो/
  • कोरोना की आंशका की स्थिति में कॉल सेंटर से बात करें मरीज: एनसीडीसी निदेशक

कोरोना की आंशका की स्थिति में कॉल सेंटर से बात करें मरीज: एनसीडीसी निदेशक

नेशनल सेंटर फोर डिसीज कंट्रोल के निदेशक डॉक्टर सुजीत कुमार सिंह ने बताया कि यदि किसी को कोरोना का संदेह है तो वह सरकार द्वारा तय किए गए अस्पतालों में जाएं. सबसे पहले वे कॉल सेंटर में कॉल करें. कॉल पर मरीज को बताया जाएगा कि उसे इलाज के लिए किस अस्पताल में जाने की आवश्यकता है. जरूरत पड़ने पर 01123978046 पर कॉल किया जा सकता है. दिल्ली में एम्स और एनसीडीसी में टेस्टिंग लेब की सुविधा दी गई है.