कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में दहशत फैला रखी है. दर्जनों देश इसकी चपेट में आ चुके हैं. भारत में भी इसके तीन मामले पॉजिटिव पाए गए. सैकड़ों संदिग्धों को आइसोलेशन वॉर्ड में रखा गया है. गुरुग्राम स्थित पेटीएम दफ्तर का एक कर्मचारी भी कोरोना की चपेट में आ गया है. वह इटली से छुट्टी मनाकर भारत लौटा था. पेटीएम ने दो दिनों तक गुरुग्राम और नोएडा दफ्तर बंद रखने का ऐलान किया है.