देश में कोरोना का खतरा तेजी से बढ़ता ही जा रहा है. अबतक सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र से आए हैं. सरकार की तरफ से मुंबई में रविवार को ही 31 मार्च तक लॉकडाउन करने का फैसला लिया था. लेकिन सोमवार को भी मुंबई की सड़कों पर लोग निकल गये. प्रशासन के समझाने के बाद भी लोग किसी न किसी काम से बाहर निकल रहे हैं. लोगों को घर में रखना एक बड़ी चुनौती बनती जा रही है.