प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये दक्षेस (SAARC) देशों के नेताओं और प्रतिनिधियों से कोरोना वायरस से निपटने के लिये संयुक्त रणनीति बनाने को लेकर संवाद करते हुए सतर्क रहने की जरूरत पर बल दिया. साथ ही उन्होंने इसको लेकर नहीं घबराने की अपील की. उधर, श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने कोरोना वायरस से जुड़े मुद्दों के समाधान के लिए दक्षेस मंत्रिस्तरीय समूह के गठन का प्रस्ताव किया. कोरोना वायरस के कारण अब तक दुनियाभर में 5000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.
© Copyright NDTV Convergence Limited 2025. All rights reserved.