• Home/
  • वीडियो/
  • प्राइम टाइम: भारत के सामने कोरोना वायरस की बड़ी चुनौती

प्राइम टाइम: भारत के सामने कोरोना वायरस की बड़ी चुनौती

दुनिया भर में कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है. दुनिया की दुसरी सबसे बड़ी जनसंख्या वाला भारत भी अपने स्तर से इस संकट से निकलने का प्रयास में लगा हुआ है. लद्दाख, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और केरल में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमण का एक-एक नया मामला सामने आने के साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या 114 पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि इनमें से 13 लोगों को ठीक होने पर अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है जबकि दो लोगों की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि पूर्वी राज्य ओडिशा में संक्रमण के पहले मामले की पुष्टि हुई है. वहीं ICMR ने चेतावनी दी है कि भारत में कोरोना चीन की तरह कहर मचा सकता है.