• Home/
  • वीडियो/
  • प्राइम टाइम: क्या भारत में कोरोना से बचने के लिए गरीबों को किया जा रहा है जागरुक?

प्राइम टाइम: क्या भारत में कोरोना से बचने के लिए गरीबों को किया जा रहा है जागरुक?

देश में कोरोना (Coronavirus) का कहर बढ़ता जा रहा है. अब तक इससे 223 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें 191 भारतीय और 32 विदेशी नागरिक शामिल हैं. कोरोना से भारत में अब तक चार लोगों की मौतें हो चुकी हैं. हालांकि राहत की बात यह है कि 23 लोग इससे पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. इस बीच देश में आज कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा बढ़ी. शुक्रवार को कोरोना के 50 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना का कहर देखते हुए सरकार ने एहतियात के तौर पर कई कदम उठाए हैं. महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई समेत कई शहरों में सारे दफ्तरों को 31 मार्च तक बंद रखने का फैसला किया है. वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के सभी मॉल को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश दिया है. देश के कई राज्यों में धार्मिक आयोजनों पर रोक लगा दी गयी है.साथ ही साथ दुनिया भर में कोरोना से अबतक 10 हजार से ज्यादा मौत हो चुकी है. देश में महाराष्ट्र से सबसे अधिक मामले सामने आए हैं. रेलवे स्टेशन पर अधिक भीड़ देखी जा रही है. इस पूरे मामले में एक वर्ग है जिसके पास जरुरी संसाधन की कमी है. सवाल ये है क्या उन गरीब लोगों को जागरुक करने की पहल हो रही है? क्या असंगठित क्षेत्र के मजदूर सावधानी बरत रहे हैं?