प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कोरोना संकट पर देश के लोगों के संबोधित किया. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस से देश में निर्मित हालात को लेकर आज शाम को देश को संबोधित किया. उन्होंने देशवासियों से कोरोना के खिलाफ लड़ने का संकल्प लेने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि बीते कुछ दिनों से ऐसा भी लग रहा है जैसे हम संकट से बचे हुए हैं, सब कुछ ठीक है. लेकिन अभी तक विज्ञान, कोरोना महामारी से बचने के लिए, कोई निश्चित उपाय नहीं सुझा सका है और न ही इसकी कोई वैक्सीन बन पाई है. इधर देश भर में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. अबतक चार लोगों की भारत में इससे मौत हो चुकी है.