भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से मंगलवार को मुंबई के 64 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. हालांकि महाराष्ट्र सरकार ने इस बात की अभी पुष्टि नहीं की है की उसकी मौत कोरोना से ही हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 139 पर पहुंच गई है. अधिकारियों ने बताया कि कोविड-19 से महाराष्ट्र में मौत का यह पहला मामला है जबकि मृतक की पत्नी की हालत स्थिर है. इससे पहले कर्नाटक के कलबुर्गी में सऊदी अरब की यात्रा करने वाले 76 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई थी. इसके बाद दिल्ली में 68 वर्षीय संक्रमित महिला की जान गई थी. इधर ICMR ने मंगलवार को निजी लैब को भी कोरोना जांच करने का आदेश दे दिया है.अब सबसे अहम बात ये है कि भारत इस समस्या से कैसे निपट रहा है.
© Copyright NDTV Convergence Limited 2024. All rights reserved.